माघ शुक्ल पूर्णिमा बुधवार 31 जनवरी को पुष्य व अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में चंद्रग्रहण लगेगा। ग्रहण शाम 5.20 बजे से शुरू होगा और मोक्ष रात्रि 8.43 बजे के बाद होगा। वर्ष 2018 का यह पहला व सबसे बड़ा चंद्रग्रहण होगा। यह संपूर्ण भारत में दिखाई देगा।
ज्योर्तिवेद विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. राजनाथ झा के अनुसार इस ग्रहण का व्यापक असर मनुष्य, प्राणी, पर्यावरण, प्रकृति, जल, थल, नभ पर होने वाला है। मेष समेत कुछ अन्य राशि वाले जातकों के लिए इस ग्रहण का प्रभाव अच्छा नहीं रहेगा। वृषभ, कन्या, तुला और कुंभ राशि और कुंभ लग्न वालों के लिए ग्रहण का प्रभाव श्रेष्ठकारी रहेगा। जबकि मिथुन, मकर और मीन राशि वालों के लिए ग्रहण का प्रभाव मिलाजुला रहेगा।
0 Comments