CTV हलचल नीमच के जाँबाज़ एडिटर श्री राकेश सोन ने किया “अख़बार” का अवलोकन





CTV हलचल नीमच के जाँबाज़ एडिटर एवं निडर पत्रकार श्री राकेश सोन ने अखबार न्यूज़ ऐप का अवलोकन नीमच स्टूडियो पर किया।

श्री सोन ने जावद के शशांक अग्रवाल एवं इब्राहिम बोहरा को अखबार लॉन्च करने की शुभकामनाएं दी, बधाइयां दी एवं गुणवत्ता तरक्की कर हमेशा आगे बढ़ते रहने का मंत्र बताया।

साथ ही उन्होंने समय-समय पर इस ऐप पर आधुनिकता एवं समाचार की सत्यता पर ध्यान रखने की हिदायत भी दी।

Post a Comment

0 Comments