नारायण सोमानी की विशेष खबर
-----------------------------------------
जावद :: हिन्दू उत्सव समिती द्धारा नीमच फोर जीरो चौराहा टेगौर मार्ग पर होने वाली विशाल हिन्दू धर्मसभा आगामी 4 फरवरी 2018 वार रविवार को आयोजित होगी
विशाल धर्मसभा को लेकर जावद मे हिन्दू उत्सव समिती द्धारा एक आवश्यक बैठक कल दिनांक 30 जनवरी मंगलवार को रात्री 8 बजे बस स्टेण्ड स्थित श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर के सामने श्री गणपती मंदिर पर विशाल हिन्दू धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक अजयसिंह कछावा नीमच की उपस्थिती मे सम्पन्न हुई
बैठक मे श्री कछावा ने बताया की विशाल हिन्दू धर्मसभा को उत्तरप्रदेश के सांसद व केबिनेट मंत्री का दर्जा एवम जेट सुरक्षा प्राप्त करने वाले महामण्डलेश्वर श्री साक्षी महाराज एवम साथ मे पधार रहे श्रीराम सेना के संस्थापक व हैदराबाद उत्तरप्रदेश के विधायक युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत श्री टी.राजासिंह भय्या संबोधित करेंगे
ओर 3 जनवरी शनिवार को सायं 4 बजे नीमच दशहरा मेदान से एक विशाल वाहन नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी
सभी युवाजन व कार्यकर्तागण विशाल वाहन रैली व विशाल धर्मसभा मे समय पर पधारे व कार्यक्रम को सफल बनावे
बैठक मे यह थे उपस्थित
हिन्दुवादी नेता प्रकाश सेन , भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी , विहिप नगर अध्यक्ष दिपक बलदवा , युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा नीमच , श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला के उस्ताद धीसालाल भेरावत ,पुर्व पार्षद सत्यनारायण शर्मा , नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना , तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया मोडीखेडा , तहसील महामंत्री गोविन्द बंजारा, उपाध्यक्ष रितेश शर्मा , अरविंदसिंह सिसेदिया , नगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापत , कन्हैयालाल पुरोहीत , मेवालाल सावलियाँ , लाला चंदेल , दुर्गेश पुरोहीत , बंटी बैरागी , अशोक शर्मा , हर्ष ओझा , रवि सुथार , दिपक प्रजापत , लाखन यादव सुवाखेडा , सतीश यादव सुवाखेडा , उदयराम धाकड सरोदा , दिनेश धनगर अठाना आदी कार्यकर्तागण एवम जावद , अठाना , सरोदा , केलुखेडा , बावल , मोडीखेडा , सुवाखेडा ,तारापुर , उम्मैदपुरा , मेंडकी , खोर आदी ग्रामिण क्षेत्र के हिन्दू उत्सव समिती के सदस्यगण व गणमांय नागरीक उपस्थित थे
आभार नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना ने माना
0 Comments