बालोतरा/बाड़मेर. राजस्थान में मेगा हाइवे पर टापरा गांव की सरहद में सोमवार को एक ट्रेलर चालक की लापरवाही ने एक ही परिवार की महिलाओं सहित चार सदस्यों की जिंदगियां खत्म कर दीं। 11 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि तिपहिया वाहन में सवार सभी लोग उछलकर सड़क पर इधर-उधर गिर गए। धनवा निवासी ये लोग सोमवार को माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में दर्शन के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे।
- हादसा होते ही सामने होटल पर बैठे लोगों और राहगीरों ने ट्रैफिक रुकवाकर घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से नाहटा अस्पताल पहुंचाया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिणधरी की ओर से आ रहा ट्रेलर ने आगे चले रही गाड़ी को ओवरटेक किया। ओवरटेक के बाद ट्रेलर करीब 200 मीटर तक गलत साइड में चलता रहा।
- ट्रेलर में तेज आवाज में गाने बजने के कारण चालक ने आगे ध्यान ही नहीं दिया और टैक्सी को एकदम आगे देख ब्रेक लगाने की कोशिश की, तब तक वह उसकी चपेट में आ गई।
- अनियंत्रित ट्रेलर के साथ घसीटते हुए टैक्सी करीब 60 फीट दूर सड़क के किनारे जाकर चकनाचूर होकर पलटी। टैक्सी में सवार लोगों के सड़क पर उछलने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
0 Comments