छोटसड्डी- ऐरवाल समाज द्वारा मंगलवार को बेगू के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सन्त शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की 641 वीं जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई।

मंगलवार सुबह 11:15बजे बड़ोदिया महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो बेगू के मुख्य मार्गो से होती हुई नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर बैंडबाजों व डीजे की धुनों पर धार्मिक गीतों पर नाचती गाती चल रही थी।रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार श्रवण सेत्री एवं गोकुल शर्मा कॉमेडी कलाकार एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ युवा जिलाध्यक्ष रामनारायण ऐरवाल बम्बोरी, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष धनराज ऐरवाल मंगरोप,भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष जीवन ऐरवाल कालूखेड़ा व चित्तोड़गढ़ जिलाध्यक्ष सरपंच मुकेश ऐरवाल थे। बुधवार सुबह 9:00 बजे महाप्रसादी होगी। हवन पूर्ण होने के बाद महासभा के आयोजन किया जायेगा। जिसमे समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व बाल विवाह व सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा समाज के कार्यकर्ताओं व संगठन के विभिन्न जिलों प्रतापगढ़, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद, नीमच से चित्तोड़गढ़ दुर्ग (किले) पर स्थित सतगुरु रविदास महाराज की छतरी पर पहुच कर पूजा अचर्ना कर सन्त रविदास के चरणों मे शीश नमन व पुष्प वर्षा कर फुलहार पहनाया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments