श्रीनगर। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की इमारत में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे एक कमरे को नुकसान पहुंचा है।
आननफानन में तीन उड़ानें रद कर दी गईं। कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर अफरातफरी भी मच गई। जानकारी के अनुसार दोपहर 1ः20 बजे हवाईअड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल की इमारत में एक कमरे में धुंआ निकलने लगा जो देखते ही देखते आग की लपटों में बदल गया।
उस समय दिल्ली जाने के लिए तीन विमानों के लिए यात्री अपने बोर्डिंग पास बनवा रहे थे। घटना के चलते बोर्डिंग काउंटर फौरन बंद किए गए। तीनों उड़ानें रद कर दी गई।
दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुट गए। 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है।
0 Comments