गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर की अग्रणी संस्था रॉयल राइडर ग्रुप ऑफ जावद के नेतृत्व में देशभक्ति से ओतप्रोत नगर में प्रतिवर्षानुसार की भाति इस वर्ष भी तिरंगा वाहन रैली बड़े जोश, उत्साह ,भव्यता से ढोलधमाको और डी जे की धुन पर देश भक्ति से ओतप्रोत गानो पर झूमते हुए वाहन रैली निकाली गयी तिरंगा वाहन रैली में नगर की भारत विकास परिषद् के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने बड़े जोश के साथ रैली में भाग लिया
तिरंगा रैली गांधी चौक से शुरू होते हुए बस स्टैंड,लक्ष्मीनाथ चोक,कंठाल चौराहा , खुर्रा चोक ,बोहरा गली होते हुए बस स्टैंड पहुची
रैली में नगर और आसपास के सभी देश भक्तो ने बड़े उत्साह से भाग लिया
बस स्टैंड पहुचकर सामूहिक राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ रॉयल राइडर ग्रुप ऑफ जावद ने रैली में पधारे सभी देशभक्तो का हार्दिक आभार व्यक्त किया
0 Comments