जिला कांग्रेस ने बनाये प्रभारी, सौपें दायित्व




*नीमच । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद किशोर पटेल ने  जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त ब्लॉकों में मंडलम व सेक्टर कमेटियों के गठन हेतु ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सहयोग हेतु जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।*

*ये बने प्रभारी-*

*श्री पटेल ने बताया कि जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाल मूंदड़ा, श्रीमती मधु बंसल, दीपक गहलोत को नीमच शहर व श्री राधेश्याम मालवीय,ओम प्रकाश राव, हिरेन्द्र सिंह पंवार को नीमच ग्रामीण, जीरन ब्लॉक हेतु कैलाश राठौड, हरिदास बैरागी, महेश मालिक जावद ब्लाक हेतु देवेंद्र परिहार, जिनेन्द्र  नागौरी, मनीष चान्दना, सिंगोली ब्लॉक हेतु डॉ. पृथ्वी सिंह वर्मा, योगेश प्रजापति, रतनगढ़ ब्लॉक हेतु मंगेश संघई, ओम रावत, सुरेश धनगर, मनासा ब्लॉक हेतु मनीष जोशी एडवोकेट, ओमप्रकाश शर्मा, विमल जैन मोरवन, रामपुरा ब्लाक हेतु प्रभुलाल चंदेल, ओम दीवान, मुकेश पोरवाल एवं कुकडेश्वर हेतु बाबु सलीम,कमल मित्तल,दीपक चैधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि मंडलम व सेक्टर स्तर पर बैठक में संगठन के  विभिन्न पदों पर कार्य करने की इच्छुक कांग्रेसजनों से आवेदन लिए जाएंगे वह उसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार बैठक कर पदों के लिए पात्रता अनुसार पदों का निर्धारण किया जाएगा उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता बृजेश मित्तल ने दी।*

Post a Comment

0 Comments