नीमच। जीरन क्षेत्र में रेत परिवहन को लेकर प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस के सामने मामला गरमा गया।प्रभारी मंत्री जब नीमच कलेक्ट्रेट पहुंची कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर ,विधायक कैलाश चावला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह पंवार भी मौजूद थे।
भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी,भाजपा नेता मुकेश जाट,मधुसूदन राजोरा के साथ प्रभारी मंत्री को बताया प्रधानमंत्री मोदी गरीबो के लिए मकान बनवा रहे है और वो गरीब अपना घर बनाने के लिए रेत लाने से डर रहा है।सख्ती के कारण रेत के भाव बढ़ गए है।प्रभारी मंत्री ने गम्भीरता दिखाई तो कलेक्टर भी बोले नही होगी परेशानी।तत्समय जिला भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष हेमन्त हरित ,वीरेंद्र पाटीदार भी मौजूद थे।मण्डल अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को पत्र देकर यह भी कहा जीरन हरकियाखाल 9 किमी टू लेंन का एस्टीमेट भोपाल पहुंच गया है लोक निर्माण मंत्री से जल्दी स्वीकृत करवाये।
0 Comments