छोटीसादड़ी- क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के समीप सोमवार को दो मोटर साइकिलों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई।

इससे दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार रामाखेड़ा निवासी शंकर पुत्र सबला मीणा सोमवार शाम करीब 4 बजे छोटीसादड़ी से मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव रामाखेड़ा जा रहा था। इस दौरान मोहनपुरा गांव के समीप सामने से तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर आ रहे नानूराम पुत्र गौतम मीणा निवासी आमली मगरी ने शंकर को जोरदार टक्कर मार दी।

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पायलट वीरपालसिंह जाट व एएमटी तेजप्रकाश सिंह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को छोटीसादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां उनका इलाज जारी है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल शंकर के परिजन भी चिकित्सालय पहुंच गए

Post a Comment

0 Comments