ग्राम पालछा में श्री मदभागवत कथा की आरती में पहुचे भाजपा नेता पूरण अहीर
आज ग्राम पालछा में आयोजित संगीतमय श्री मदभागवत ज्ञान गंगा महोउत्सव की आरती में सम्हलित होकर आरती की।
व प.पूज्य श्री मदनजी नागदा के मुखारविन्द से कथा का वाचन किया गया साथ ही कथा श्रवणकर धर्मलाभ लिया।
कथा में शासन द्वारा दी जारही योजनओ कि जानकारी सभी को बताई साथ मे संभुलाल जी धनगर अध्यक्ष गायरी समाज जावद तह.,बाबूलाल जी सेन,विनोद जी बोहरा,विनोद जी धाकड़, सुभाष जी धाकड़,अंकुश जी धाकड़, बाबू जी धाकड़, राहुल बैरागी,हेमंत जी साहू,निर्मल जी धाकड़, देवीलाल जी धाकड़ व बड़ी संख्या में गांववासी उपस्तित थे।।

Post a Comment

0 Comments