जिले के पहले शहरी आवास निर्माण पुर्ण


सरवानियां महाराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने हर गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराने का सपना देखा और उस पर अमल किया। भाजपा एक पार्टी है जिसने शहर और गांवों मे कच्चे घरों और छत विहीन घरों मे रह रहे लोगों की चिंता की। उक्त बातें प्रधानमंत्री आवास में ग्रह प्रवेश के दौरान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कही। श्री सखलेचा ने इस मौके पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया और आवास की सोगात पर पन्नालाल जैन को माला पहनाकर एवं अध्यक्ष श्रीमती पुखराज जाट ने मैनादेवी को माला पहनाकर ग्रह प्रवेश कराया। शहर में इन परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना *प्रधानमंत्री आवास* के तहत शामिल कर आवास आंवटित किया गया था। हितग्राही पन्नालाल पिता ओकारलाल जैन तथा सोहनबाई नन्दलाल भोई वार्ड नं 4 ने प्रधानमंत्री आवास बनाकर पुर्ण कर दिया जिसके ग्रह प्रवेश के अवसर पर नगर परिषद सरवानियां महाराज की अध्यक्ष श्रीमति पुखराज सुरेशचंद्र जाट ने सर्वप्रथम आवास निर्माण पर पोत्साहित किया गया था । प्रधानमंत्री आवास मे ग्रह प्रवेश के मौके पर.बतौर मुख्यातिथि जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा मौजूद थे। योजना के तहत कम से कम तीन सो पचास इस्क्वायर फिट पर निर्माण कार्य किया जाना अनिवार्य होता है तथा शासन से बदले में दो लाख पचास हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं ! हितग्राही पन्नालाल जैन ने अपने स्वयं के स्वामित्व वाली जमीन पर 480 इस्क्वायर फिट पर निर्माण किया है। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमति पुखराज जाट , विधायक प्रतिनिधि सुरेश जाट , भाजपा जिला मंत्री मोहन खिंची, सांसद प्रतिनिधि शिवम राजपुरोहित , भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुपेंद्र जैन , भाजपा नगर अध्यक्ष भुपेश देवड़ा, नपाउपाध्यक्ष घीसालाल मकवाना, पार्षद भेरूलाल खाती , अर्जुन बाफना ,गोविंद पाल, पार्षद अर्जुन माली , चन्द्रनारायण पालीवाल , घनश्याम पाल , कुलदीप जैन, अर्जुन बाफना, विनोद नागदा, पंकज राठौर , सुरज सालवी सहित अन्य एवं पत्रकार प्रकाश योगी, जगदीश तिवारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments