छोटीसादड़ी उपखंड के चांदोली ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा में ग्रामीणों के सहयोग से चल रही भागवत कथा में चौथे दिन सोमवार को पंडित महेश शर्मा ने कहा कि माता पिता और गुरु की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और अपनी सेवा समझकर फल देते है। उन्होंने कहा कि क्रोध को राम रूपी बाण से मारकर कृष्ण की शरण में जाना चाहिए। आजकल की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से भ्रमित हो गई है तथा अपने धर्म के मार्ग से भटक रही है। यह बहुत घातक है। कथा के बीच-बीच में भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूम उठे। पंडित शर्मा ने सोमवार को कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कथा में वासुदेव जैसे ही नन्हे कृष्ण को पालकी में बिठाकर कथा स्थल पहुंचे तो पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया तथा पूरा पांडाल भगवान कृष्ण के नारों से गुंज उठा। इस दौरान ऐसा लगा मानो लीलाधारी श्री कृष्ण इस धरती पर साक्षात अवतरित हो गए हो। कथा का वाचन कर रहे पंडित महेश शर्मा ने गांव में बालाजी मंदिर निर्माण के लिये 51सौ रुपए की राशि दान दी। कथा सुनने के लिए चांदोली, गजपुरा, मेघपुरा, लालपुरा, बसेडा, हडमतिया कुंडाल आदि गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पहुंच रहे हैं।
0 Comments