सरवानिया महाराज - श्री अहीर ने कांग्रेसजनों को एकजुट होने का संदेश दिया ।*

नीमच ।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर युवक काँग्रेज़ ने आज मंगलवार को भारत की आज़ादी के तपस्वी नायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बलिदान दिवस सायं पीपलीचोक पर मनाया । सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण किया एवम गुलाल लगाकर महात्मा गांधी अमर रहे का जयघोष लगाया गया।
           श्री अहीर ने इस अवसर पर कहा कि लोग हमे बांटना चाहते हैं तरह तरह की बातें कर समाज में फुट डाल शासन करने की नीति अब लोगों को समझना चाहिए। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने अंहिसा के बल पर अग्रेंजी हुकूमत से आजादी दिलाई। उक्त बातें जावद विधानसभा क्षेत्र के नैता राजकुमार अहीर ने उपस्तिथ कांग्रेसजनों से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सरवानियां मे कही। श्री अहीर ने अपील कि की आने वाले चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेंकना है। आयोजन को ओमप्रकाश राव , रामेश्वर रावत , समरथमल जैन, जगदीश चौहरा , दिनेश धनगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस जावद , कैलाश अहीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावद ने भी संबोधित किया। सभा मे सभी कांग्रेसजनो ने प्रण लिया कि जावद विधानसभा से भाजपा को उखाड़ फेंकना है ।
         पुण्यतिथि पर प्रकाशमल नपावलिया , हिरेन्द्रसिंह पंवार , दिनेश दमामी , देवीलाल पाल, रामनिवास चौहरा , सलीम मंसुरी , लाभचंद वीरवाल , राजू पिरिया , गंगाराम मैघवाल , प्रकाश मालवीय , शोकीन जाटव , विक्की पाटीदार , नरेंद्र रेगर , गोपाल चोहरा, सीकंदर मंसुरी, शरीफ मंसुरी , इरफान रंगरेज, डा.जाकीर हुसैन शाह ,मदनलाल भट्ट , गोपाल सुवा , डा.रमेशचंद्र मालवीय , अशोक राठोर, नंदलाल बैरागी , जगदीश कुन्हारा ,मदनलाल पिरिया , पुनमचंद भोई , श्याम सिंह पंवार ,रोशन जाटव , शुभम वीरवाल ,अनील प्रजापत ,प्रहलाद सालवी पूनम पाल  सिकंदर शरीफ टेलर  अयूब रंगरेज  इमरान वीरेंद्र जैन  नरेंद्र  बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। *आयोजन का संचालन डा.राजू पाल ने किया तथा आभार अभिषेक मालू ने माना।*

Post a Comment

0 Comments