जीरन ब्लॉक कांग्रेस की ऐतिहासिक बैठक संपन्न

जीरन।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त परिवेशक अमित जी पुनिया मंडलम कमेटी,सेक्टर कमेटी के गठन को लेकर चर्चा करने हेतु जीरन पहुंचे।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी के मनसा के अनुरूप पोलिंग स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने हेतु मंडलम कमेटियों,सेक्टर कमेटियों का गठन किया जाएगा जो कार्यकर्ता वास्तविकता में कार्य करना चाहता है वह स्वयं आगे आकर संगठन में अपनी जवाबदारी ले।आगामी दिनों में सेक्टर व मण्डल कमेटियों की बैठकें आयोजित कर पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने हेतु उन्हें कमेटियों में स्थान दिया जाएगा।इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी ओर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव तरुण बाहेती, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, अध्यक्ष प्रतिनिधि चांदमल राजोरा, जिला महामंत्री देवेंद्र परिहार, विधानसभा अध्यक्ष हरगोविंद दिवान, चिताखेड़ा सरपंच राकेश जावेरिया, पूर्व सरपंच पर्वत सिंह जाट, रमेश राजोरा, पार्षद दिलीप भाणेज, मोहन सिंह तोमर केरी, अकबर पठान चिताखेड़ा सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक ने सैंकड़ों की संख्या में उपस्तिथ होकर व सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नारायणदास बाहेती,ओम दीवान,संजीव पगारिया,दिग्विजयसिंह आमलिखेड़ा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, ब्लॉक महिला अध्यक्ष शकुंतला भाणेज, मुकेश बाँसखेड़िया, पार्षदगण घनश्याम गायरी, शांतिलाल राठौर, अलीअसगर बोहरा, विनोद अहिरवार, यशवंत सगवारिया, सुरेश मुकाती, वजेराम भील, सुरेश जारेरिया, देवीलाल गायरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पवन शर्मा, करणसिंह जाट, आज़ाद मंसूरी, रामप्रसाद साल्वी, गुलाम मोहम्मद मंसूरी, दीपक सरगरा, बाबूलाल जाट, कंवरलाल व्यास, टीपू जाट,रामबाबू गोड़, प्रदीपसिंह चल्दू, राकेश मेरावत,राकेश उपाध्याय पालसोड़ा, घनश्याम जाट सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Post a Comment

0 Comments