जावद विधानसभा के मंडलम प्रभारी नियुक्त

नीमच । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जावद विधानसभा के मंडलम प्रभारी नियुक्त किये गए जो अलग अलग दिनों मंडलम की बैठक लेंगे । सभी बैठके मंडलम प्रभारी की मौजूदगी में होगी एवम सेक्टर प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष लेंगे यह बैठक भी ब्लॉक की मौजूदगी में होगी, जो बैठके बिना ब्लॉक अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में होती है उन बैठकों को कोई भी निष्कर्ष नही रहेगा, विभिन्न पदों के आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष से लेवे एवम ब्लॉक अध्यक्ष को ही जमा करवाए, साथ ही ऐसे कार्यकर्ता आवेदन ना करे जिन्हें अपने पोलिंग क्रमांक तक ही ना पता हो, क्योंकि कांग्रेस पार्टी को पोलिंग से ही मज़बूत किया जायेगा, निश्क्रिय व्यक्तियों के फार्म नही लिए जाएंगे ।
*यह बनाए गए प्रभारी*
(1). जावद ब्लॉक के देवेंद्रसिंह परिहार, जिनेन्द्र नागोरी, मनीष चांदना !
(2). रतनगढ़ ब्लाक के मंगेश संघाई, ओम रावत, सुरेश धनगर
(3). सिंगोली ब्लॉक के डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, योगेश प्रजापति।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
उक्त जानकारी जावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाशचंद्र अहीर ने दी।

Post a Comment

0 Comments