प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद हारून साहब का हुआ इस्तक़बाल।

    
जावद । जमीयत उलमाए हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद हारून साहब का दिनांक 28 जनवरी 2018 को शाम 6 बजे जावद आगमन हुआ । जावद के समाजजनो ने प्रदेश अध्यक्ष का नीमच दरवाज़ा बाहर की मस्जिद में गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।
        श्री हारून साहब ने युवाओ से चर्चा की ओर कहा की शिक्षा के क्षेत्र में हम सभी को आगे बढ़ना है, सभी समाज जनो को शिक्षित करना है । नगर में भाईचारा कायम होए ऐसे काम करे । अपने मुल्क से मोहब्बत करे । दिन की राह पर चले और अपने साथियों को भी इसी राह पर चलाए ।
        इस अवसर पर जमीयत उलमाए हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून, फहीमुद्दीन चौधरी, मुफ़्ती रॉफेअ, हाजी मो. इमरान, मोहम्मद यासिर, मो. हनीफ व हारून रशीद थे ।
*स्वागत कार्यक्रम में* सैय्यद आदिल रज़ा, हाफिज उस्मान कादरी, हाफिज समीर, हाफिज फरीद, हाजी मोहम्मद हुसेन रंगरेज़, हाजी राजा बाबू, हमीद न्यारगर, अकरम मेवाफरोश, मुबारिक मोनीन, अशफाक मोमिन, अकरम मोमिन, वसीम अंसारी, इरफान मोमिन, नबीनुर मोमिन, आसिफ मोमिन, भय्या कादरी, शकील मिर्ज़ा, समीर मेवाफरोश आदि समाजजन मौजूद थे ।
       *उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी हबीब राहि द्वारा दी गई ।* 

Post a Comment

0 Comments