
नीमच। कुछ फिरका फरस्ती लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं, हर मुसलमान आतंकवाद का विरोधी है कुछ ताकते जहर उगलने का काम कर रहे हैं इससे हिन्दुस्तान कि अमन चयन , शांति खराब हो रही है । हम आतंकवाद को हिन्दुस्तान में बढने नहीं देगे ,कुछ फिरका फरस्ती लोग देश के विकास में बाधक बन रहे है जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है ।आज रविवार को नीमच मैं मिड़ टाउन होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मध्यप्रदेश जमीयत उलमाऐ हिन्द के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि ।हम मुस्लिम समाज को मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं । वर्ग विशेष के त्योहारों पर जावद बंद होने की घटना पर कहा कि हमें बड़ा अफसोस होता है कि हमारे त्योहारों पर जावद बंद हो जाता है हमने प्रशासन से कई बार बात भी कि जावद में पुरे वर्ष तक व्यापार का लैन देन करते हैं फिर त्योहारों पर जावद बंद क्यों होता है । श्री हाजी मोहम्मद ने कहा कि यदि मुसलमान दोषी है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करे । हिन्दू मुस्लिम मैं खाई क्यों ।हिन्दुस्तान हम सब का है । हम जावद में अमन चयन चाहते हैं इसके लिए यदि हमें माफी भी मागनी पड़े तो हम माफी भी मागने को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि प्रशासन को सब मालुम रहता है कि बंद क्यों होता है । हम सब पहले भारत वासी है हम सबसे अपिल करते हैं कि हिन्दूओ के हर त्योहारों पर घर घर जाकर भाई चारा बढाऐ । आज के राजनीतिक हालात को देखते हुए कहा कि हम हम देश कि संविधान व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कभी नहीं बदलने देगे । तथा कहा कि हमारे देश गरीबी दूर होना चाहिए , भ्रुण हत्या नहीं होना चाहिए बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को सार्थक करना होगा, स्वच्छता अभियान को भी सार्थक करना होगा ।*****हाजी मोहम्मद साहब ने कहा कि अमन चयन के लिए हम नीमच जिले में 50 हजार वृक्ष लगाएँ गे जिसमें हर वर्ग का व्यक्ति अपने हाथों से वृक्ष लगाएगा , क्योंकि हिन्दुस्तान हमारा देश है ।तीन तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि तलाक की अपनी एक प्रक्रिया होती है उसके तहत तलाक होता है, लव इन रिलेशन उपयुक्त नहीं है तलाक एक दम नहीं होता है , उन्होंने तलाक को बुरा बताया ।एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम हम मुस्लिम समाज का आरक्षण चाहते हैं । हाजी मोहम्मद साहब का कहना था कि आथिर्क आधार पर आरक्षण होना चाहिए । देश से दंगे फसाद बंद होना चाहिए , व्यापार व्यवसाय बढना चाहिए , हिन्दुस्तान एक महान देश है । आपसी भाई चारा बना रहे ।
0 Comments