चावंडिया में साथ दीनी भागवत कथा चल रही है। कथा का वाचन पंडित मदनलाल नागदा द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखेलचा ने चावंडिया पहुँच कथा श्रवण की। विधायक श्री ने कथा श्रवण करने के साथ ही व्यास पीठ की पूजा की ओर पंडित जी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर जिला पंचायत सदस्य कारूलाल चौहान, सरवानिया नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश जाट, पार्षद अर्जुन माली, सरपंच जमनालाल बजाज सहित पार्टी कार्यकर्ता, श्रद्धालु ओर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments