कल शाम दिनांक 30-1- 2018 को गांव नागदा तहसील जावद जिला नीमच में बालाजी के स्थान पर चित्तौड़ के कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या रखी गई है इसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे तथा लेडीस डांसर भी रहेगी बालाजी के सुंदर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मात्रा में पधारने का कष्ट करें एवं सुंदर भजनों का आनंद लेवे..
0 Comments