रेयान स्कूल के पास नर्मदा चौराहे पे एक ट्रक ने एक्टिवा से जा रहे स्थानीय निवासी को टक्कर मारी, जिसमे एक्टिवा चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी..आक्रोशित जनता ने वहां चक्काजाम किया, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी भी वहां पोहंचे एवं सम्बंधित अधिकारी से उचित कार्यवाही की मांग करी
क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा पेहले भी इस चौराहे पे उचित सुरक्षा की मांग की जा चुकी है .
0 Comments