नीमच आज के युवा अपने आपको साबित करने को लेकर किसी भी हद तक जाकर इतना जुनूनी हो चले है की वे अपनी जान तक की परवाह नहीं करते और सेल्फी को अपने आपको साबित करने का बड़ा माध्यम मान चुके है ऐसे कई युवाओ को हमने देखा ही है जोकि अपनी जान को भी जोखिम में डाल कर खतरनाक सेल्फी लेते है और उन्हें सोशियल मीडिया पर शेयर भी करते है
ऐसे एक और युवा का जूनून हमें नीमच में देखने को मिला है जोकि अपनी छाप देश दुनिया पर छोड़ने के चक्कर में पिछले दो सालो से सेल्फी का जूनून पाले शहर के लगभग हर एक टावर पर चढ़ कर वह अपनी वीडियो सेल्फी बना रहा है और वो इन सेल्फी को अपने फेसबुक और इंस्ट्राग्राम की आईडी पर भी डालता है लेकिन अभी उसे ज्यादा लोग नहीं जानते थे और न हीं नीमच में हर किसीको इसके बारे में पता था
ऐसा जुनूनी युवा कौन है जोकि खतरनाक स्टंट करने में लगा है उसे आप भी जानना चाहते होंगे तो हम आपको बतादे की इसके बारे में खुलासा तब हुवा जब बीती रात फिरसे यह युवा अपने जूनून में एक और खतरनाक स्टंट को लेकर वनविभाग के सेटेलाइट टावर पर साईकल लेकर चढ़ गया जंहा आस पास के लोगो ने हल्ला मचा दिया और मोके पर पुलिस भी आगयी और उसे नीचे उतरा गया और जब उसे आज सिटी थाने पूछताछ को लेकर बुलाया गया तो उसके जानलेवा जूनून का खुलासा हुवा ये जुनूनी युवा २० वर्षीय रोहित है जोकि अभी १२ वि में पढ़ता है लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही उससे खतरनाक स्टंट करने का शोक चढ़ बैठा जिसके जूनून में वो किसी भी हद पर जाकर उसके लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से भी नहीं चुकता है रोहित आज से नहीं बल्कि ऐसे स्टंट पिछले दो सालो से कर रहा है नीमच के उपनगर सिटी का तो शायद ही कोई टावर ऐसा बचा होगा जहा ये न चढ़ा हो और उसकी सेल्फी वीडियो इसने न बनाई हो यही नहीं ये ऊँची बिल्डिंगो और पेड़ो पर भी बड़ी ही आसानी से चढ़ जाता है इसके दोस्तों का कहना है की रोहित में एक अलग ही पेशन है ये सब करने का उसे खतरनाक स्टंट करने में मजा आता है
इस मामले पर हमने रोहित से भी बात की पर वो कैमरे के सामने तो नहीं बोला लेकिन औपचारिक बातचीत में उसने बताया की वो कुछ कर दिखाना चाहता उसे ऊंचे टावर पर सेल्फी लेना अच्छा लगता है वो ऐसे स्टंटों से जुड़े स्पोर्ट्स में भी रूचि रखता है और वो उसमे अपना नाम करना चाहता है पर वे नीमच जैसी छोटी जगह में उपलब्ध नहीं है रोहित अपनी खतरनाक सेल्फियों के लिए फ़िलहाल अपना पेशन ही बता रहा है वो इन सेल्फियों को लेकर एक यूट्यूब पर एक चैनल तक बनाये जाने की ख्वाहिश रखता है
0 Comments