राज्य स्तर प्रतियोगिता में छोटीसादड़ी के दो युवकों का चयन

छोटीसादड़ी- मुख्यमंत्री खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत उदयपुर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र से कुश्ती प्रतियोगिता में 84 किलो भार प्रतियोगिता में अजय शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल तथा 74 किलो भार वर्ग भावेश माली ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।
दोनों पहलवानो ने राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। छोटीसादड़ी की अनुवंधना शर्मा व अंजलि सुथार ने भी महिला वर्ग में दोनों ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सम्भाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में नितिन माली, अजय मीणा, मनीष मीणा, गोपाल सुथार, रोहित माली, राहुल माली ने भी भाग लिया था।छोटीसादड़ी के दोनो युवाओ के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर नगर में खुशी का माहौल है और लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments