पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे



राजसमंद/उदयपुर. सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ मारपीट की घटना देखने के बाद बाल कल्याण समिति ने घटना स्थल फुकियाथड़ (जिला राजसमंद,त. देवगढ़) जाकर जायजा लिया। पीड़ित बच्चों से पूछताछ में पता चला कि-बच्चों के पिता चैन सिंह रावत अक्सर उनके साथ बेरहमी से मारपीट करता है। 5 साल के ललित सिंह रावत और साढ़े तीन साल की बेटी लाजवंति उर्फ पूजा ने बताया कि 28 जनवरी (रविवार) को दोपहर एक बजे उनके पिता चैन सिंह ने बेटे ललित सिंह को रस्सी से बांधकर लटकाया और बेरहमी से पिटाई की। इसी तरह बेटी पूजा को भी बेंत से पीटा। इस दौरान उनकी मां भी उन्हें नहीं बचाती थी। यह जानकारी भी समिति को वीडियो देखकर मिली। 

 

- जब चैन सिंह की पत्नी डोली से पूछा तो उसने भी यह बात कबूल की कि उसने बच्चों को कभी नहीं छुड़ाया। बच्चों की पिटाई का वीडियो चैन सिंह के छोटे भाई बन्ना सिंह ने बनाया।

-यह रिपोर्ट बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य राजेश देव, गजेंद्र सिंह चुंडावत ने थाने पर उपस्थित होकर दी।

- पुलिस ने अभियुक्त पिता के खिलाफ धारा 323, 342, 308, 34 व जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। (बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल ने चैन सिंह पुत्र मोती रावत और वन्ना सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया) 

Post a Comment

0 Comments