महिलाओं पर बढ़ते अपराध को रोकने हेतु चीताखेड़ा में होने जा रहे खास कार्यक्रम

चीताखेडा- प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक चेतना अभियान के ,2सरे फेज में ग्रामपंचायत चिताखेड़ा में दिनाक,3 फरवरी को जन सवांद कार्यक्रम बालक माद्यमिक विद्यालय के परिसर मेंआयोजित किया जाएगा।कार्यकर्म की तैयारी को लेकर जीरन थाना प्रभारी आर सी दांगी ने स्थानीय ग्राम पंचायत में पहुचकर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जारहे अभियान की जानकारी उपस्थित, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, समस्थ शालाओ के प्रतिनिधि, ग्रामीण जनो को देते हुवे कहा कि प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों की सँख्या को रोकने के लिए जन जाग्रती अभियान का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि स्कूल में पड़ने वाली बालिकाओ की ना समझी , या आदिवासी इलाके में शिक्षा की कमी से महिला अपराधों का ग्रॉफ बड़ा है जिसको दृस्टिकत रख ते हुवे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे आयोजन कर सामाजिक जन जागृति के माध्य्म से अपराधों पर अंकुश लगाया जासकता है जिसमे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए।

उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में पदस्थ समस्थ कर्मचारी, शौर्य दल के सदस्य, पँचायत स्तर की समस्थ समितियां ,स्थानीय महिला/पुरुष आदि प्रतिभागि की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बैनर तले आयोजन किया जाएगा।ग्रामीण जनो ने उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति के लिए आग्रह किया गया।

Post a Comment

0 Comments