जावद।
गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा हबिबिया इस्लामीया अठाना दरवाजा,मदरसा गौसिया रामपुरा दरवाजा,मदरसा ए अंजुमन खलिलीया उम्मेदपुरा,पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब ने झंडावंदन किया मुल्क मे अमन चैन और शांति सदभाव के लिए दुआ की और मिठाई बाटी गई।
ध्वजा रोहण कार्यक्रम के पश्चात शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब ने बताया कि प्रत्येक भारतवासियों के लिए 26 जनवरी महत्वपूर्ण दिन है।जावद मे हर वर्ष बड़े उत्साह के साथ इस दिन को मदरसों मे सेलिब्रेट करते हैं।यह दिन इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश आजाद होने के बाद इसी दिन भारत पूर्ण गणतंत्रिक देश बना।हमें देश को प्रगति की उस मंजिल तक पहुंचना है, जिसका सपना हमारे उन सेनानियों ने देखा था। हमें उनके आदर्शो पर चलते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा।
कार्यक्रम में बज़्म ए क़ादरी ग्रुप,ईमान तंज़ीम,सम्मानीय नागरिक,नोजवान और मदरसे के बच्चे मौजूद रहे ।
0 Comments