GST लागू होने के बाद पहला बजट कुछ देर में, संसद पहुंचे अरुण जेटली



नई दिल्ली.   गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद देश का पहला आम बजट कुछ देर में पेश होगा। वित्त मंत्री संसद पहुंच चुके हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। यह 2019 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी फुल बजट होगा, क्योंकि अगले साल इंटरिम बजट आएगा। इस बजट से कई मुद्दों पर देश को उम्मीद हैं। जैसे- क्या सरकार इनकम टैक्स पर मिलने वाली छूट की सीमा बढ़ाएगी। क्या वह पेट्रोल-डीजल सस्ता करने के लिए भी कदम उठाएगी। नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि इस बार का बजट सामान्य से सामान्य आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला होगा। 

Post a Comment

0 Comments