शाला संस्था को 17000 रुपए नगद दिए, शाला स्टाफ ने माना आभार




__✍_ महेश वर्मा*
अठाना  आज दिनांक 28 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाना में शाला विकास हेतु वार्ड पार्षद बालाजी भक्त मंडल अध्यक्ष कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 17 हजार नगद रुपए शाला विकास हेतु प्रदान किए एवं साथ ही बालाजी भक्त मंडल के द्वारा 1100 रू की राशि प्रदान की गई शाला के समस्त स्टाफ ने वार्ड पार्षद महेंद्र सिंह सिसोदिया का  आभार माना ।

Post a Comment

0 Comments