चीन में चार दिन में ही 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने कमाए ₹200 करोड़



आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में चार दिनों में ₹205.99 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को (पहले दिन) ₹43.35 करोड़, शनिवार को ₹67.28 करोड़, रविवार को ₹63.01 करोड़ और सोमवार को ₹31.73 करोड़ कमाए। चीन में इस फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में 'दंगल' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Post a Comment

0 Comments