उदयपुर।
मुस्लिम लाइफ केयर का दूसरा ब्लड डोनेशन कैम्प 25 फरवरी 2018 को पलटन मस्जिद चौक चेटक सर्किल पर होने जा रहा है।
मुस्लिम लाइफ केयर के ख़ादिम इलयास मुल्तानी के अनुसार पहला कैम्प 8 मई 2016 को किया गया था जिसमे 101 यूनिट का रिकॉर्ड क़याम हुआ था जो उदयपुर के मुस्लिम समाज मे सबसे बड़ी उपलब्धि है।
मुस्लिम लाइफ केयर के ख़ादिम फ़िरोज़ खान अब्बासी ने अपील की है कि 25 फरवरी 2018 को पलटन मस्जिद चौक चेटक सर्किल उदयपुर पर सभी रक्तदान शिविर मे रक्तदान करे और जरूरतमंदो की मदद करे।आपका खून किसी की जिन्दगी बचा सकता है औऱ खून की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है।
उक्त जानकारी डॉ. रिज़वाज रजा ने दी।
0 Comments