श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं यूडीच मन्त्री श्रीचन्द कृपलानी की प्रेरणा से चल रहे सामाजिक सरोकार के क्रम में श्री लक्ष्मीनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट निम्बाहेड़ा के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर तथा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर दिनांक 25 फरवरी रविवार को सामुदायिक भवन रतनगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के सचिव एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बताया कि 30 वॉ नेत्र शिविर रतनगढ़ में आयोजित हो रहा है जिसमे नजर ,चश्मे, कालापानी,मोतियाबिंद, नासूर आदि की जांच गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निःशुल्क की जाएगी तथा विश्नोई डेंटल केयर निम्बाहेड़ा की टीम द्वारा दाँत से सम्बंधित बीमारी, दाँत निकालना, मसूड़े का ईलाज, दाँत का पीलापन आदि बीमारियों का निःशुल्क ईलाज मोके पर किया जाएगा।
शिविर सयोंजक श्याम सुंदर मुंदड़ा, विकास मुंदड़ा ने बताया कि जाँच के पश्चात मोतीयबिन्द के रोगियों को निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय नीमच बस द्वारा ले जाकर ऑपरेशन कराया जाएगा पुनः बस द्वारा रतनगढ़ छोड़ा जाएगा जिसकी व्यवस्था श्री लक्ष्मीनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जावेगी।
शिविर संयोजक मूंदड़ा ने शिविर का लाभ उठाने हेतु क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है।
0 Comments