जावद मे लक्ष्मीनाथ मंदिर पर रंग रंगीला फाग महोत्सव 3 मार्च को

नारायण सोमानी
जावद :: नगर का हद्धय स्थल लक्ष्मीनाथ चौक स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंग रंगीला फाग महोत्सव एकादशी आरती मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया जायेगा। एकादशी आरती मण्डल के सदस्यो ने बताया कि दिनांक दिनांक 3 मार्च 2018 शनिवार को मंगला आरती प्रात: 5.30 बजे, अभिषेक प्रात: 5.30 बजे, श्रंगार आरती प्रात: 7.30 बजे, गोष्टी प्रसाद प्रात:8 बजे, राजभोग प्रात: 11.30 बजे, ऊॅ नमो भगवते वासुदेवाय (द्वादश अक्षर महामंत्र जप) समय— दोप. 3 बजे से सायं 4 बजे तक, ध्वजा रोहण सायं 4.15 बजे, फाग महोत्सव सायं 5 बजे से, रजत तुलसी अर्चना सायं 6.40 बजे, फाग महोत्सव आरती सायं 7 बजे, शयन आरती रात्रि 9.15 बजे रखा गया है 
सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया हे की अधिक से अधिक संख्या मे पधारने का आग्रह मण्डल द्वारा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments