श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास स्थित 84 स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। पाक की तरफ से हो रही लगातार गोलीबारी के चलते कश्मीर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। पाक सेना सेना ने रविवार को राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी पर भारी गोलाबारी की। इसमें 23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए। हमले में पाकिस्तान ने एटीजीएम यानी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स का इस्तेमाल किया।
एलओसी पर हालात काफी तनावपूर्ण
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजौरी के डिप्टी कमिश्नर एसआई चौधरी ने कहा कि सुंदरबानी से मंजाकोट के बीच एलओसी से 5 किमी के दायरे में आने वाले 84 स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को बाहर निकालने के लिए टीमों को भी तैयार रखा गयाहै।
- "हमने रिलीफ कैंप बना लिए हैं। हालात बिगड़ने पर लोगों को तुरंत इनमें शिफ्ट किया जाएगा।''
- अफसरों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। लिहाजा इलाके में काफी तनाव बना हुआ है।
- बता दें कि जनवरी में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी के पास स्थित कश्मीर के 5 जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में पाक की गोलाबारी के चलते 300 स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया था।
भारत के कैप्टन समेत 4 शहीद
- पाकिस्तान ने रविवार को राजौरी के भिम्बर गली सेक्टर में हमला किया। इसमें हरियाणा के गुड़गांव के रनसिका गांव के कैप्टन कपिल कुंडू (23), ग्वालियर के राइफलमैन राम अवतार (27), जम्मू-कश्मीर के सांबा के हवलदार रोशन लाल (42) और जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राइफलमैन शुभम सिंह (23) शहीद हो गए।
- हमले में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले रविवार सुबह पुंछ के शाहपुर सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्टार दागे। इसमें एक जवान के अलावा दो किशोर घायल हुए।
0 Comments