जेल भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में साक्षात्कार एवं दस्तावेजो का परीक्षण 6 फरवरी से 13 फरवरी तक


जेल भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में योग्य पाये गये अभ्यर्थियो का साक्षात्कार एवं दस्तावेजो का परीक्षण 6 फरवरी से 13 फरवरी तक जेल मुख्यालय अरेरा हिल्स भोपाल में होगा। जेल मुख्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशनल बोर्ड भोपाल द्वारा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2017 के अंतर्गत 18 से 28 जुलाई तक आनलाईन परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा का परिणाम 30 नवम्बर को प्रोफेशनल एग्जामिनेशनल बोर्ड द्वारा घोषित किया जा चुका है। जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक, पुरूष नर्स, बढ़ईगिरी अनुदेशक, फोरमेन प्रेस, शिक्षक/सहायक शिक्षक, सिलाई अनुदेशक एवं बुनाई अनुदेशक पद हेतु द्वितीय चरण के लिए सफल उम्मीदवारो का साक्षात्कार जेल मुख्यालय, अरेरा हिल्स भोपाल में 06 फरवरी से 13 फरवरी तक प्रातः 9.30 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है।
   इसके तहत 6 एवं 7 फरवरी को पुरूष नर्स का, 8 एवं 9 फरवरी को फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का, 10 फरवरी को बढ़ईगिरी अनुदेशक एवं फोरमेन प्रेस का, 11 फरवरी को बुनाई एवं सिलाई अनुदेशक का, 12 फरवरी को पर्यवेक्षक एवं अन्वेषक का, 13 फरवरी को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं शिक्षक का साक्षात्कार एवं दस्तावेजो का परीक्षण होगा।
सुविधाजनक रहेगा इन दस्तावेजो को साथ ले जाना—
   सूचना पत्र को साक्षात्कार एवं दस्तावेज परीक्षण के समय साथ लाने के अतिरिक्त अपनी पहचान हेतु ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट में से कोई भी एक साथ लाना होगा। शासन द्वारा जारी किये गये मान्यता प्राप्त पहचान पत्र उपलब्ध न होने पर स्कूल/कालेज का नवीनतम पहचान पत्र भी मान्य किया जायेगा।
   द्वितीय चरण हेतु योग्य घोषित किये गये अभ्यर्थी उपरोक्त पहचान पत्र के अतिरिक्त प्रोफेशनल एग्जामिनेशनल बोर्ड द्वारा अपलोड किये गये रिजल्ट एडमिट कार्ड के साथ अपने मूल दस्तावेज, समस्त मूल दस्तावेजो की दो सेट छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो आदि एवं संलग्न प्रपत्र में जानकारी भरकर निर्धारित दिनांक एवं समय पर साक्षात्कार एवं दस्तावेज परीक्षण हेतु जेल मुख्यालय अरेरा हिल्स भोपाल में उपस्थित हो सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments