श्री मूल मुनि जी की 79 दीक्षा जयंती नेपाल में मनाई गई



नेपाल। राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश के सानिध्य में शताब्दी युगपुरुष उपाध्याय प्रवर गुरुदेव श्री मूल मुनि जी की 79 दीक्षा जयंती नेपाल के दक्षिण काली माता मंदिर के प्रांगण में अहिंसा दिवस के रूप में मनाई गई।

जिसमें मुनि कमलेश ने कहा कि मां की कोख मैं पल रही निर्दोष भ्रूण की हत्या कर उसे क़त्ल खाने के रूप में परिवर्तित करने वाली दुरात्मा शैतान से कम नहीं है उसे विश्व के किसी भी धर्म में प्रवेश नहीं है।बालिका की हत्या साक्षात दुर्गा , सरस्वती, लक्ष्मी की हत्या करने के समान है। बच्चियां नहीं रहेगी तो बहू कहां से लाओगे निरंतर बालक और बालिका के अनुपात में गिरावट चिंता का विषय है। आने वाले समय में कहीं लड़कियों का आयात ना करना पड़े सभी धर्माचार्यों को मिलकर इस कलंक को धोने के लिए एक साथ आना होगा लड़की और लड़के के प्रति समानता का नजरिया नहीं होना ही हत्या का मुख्य कारण है। सरकारी प्रयास ऊंट के मुंह में जीरे के समान है भारत जैसे आध्यात्मिक देश है हत्या रामकृष्ण महावीर जैसे महापुरुषों का अपमान करने के समान है। नेपाल की धरती पर जन जागरण करते हुए वीरगंज बॉर्डर से  भारत आने की मुनि जनों की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments