जावद। जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का जन्मदिन क्षेत्र के कांग्रेसजनो ने बड़ी धुम धाम से मनाया। सर्वप्रथम श्री अहीर नयागांव में पहुंचे जहा पर महाशिवरात्री के उपलक्ष्य मे निकल रही कलश यात्रा का स्वागत किया उसके पश्चात युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर द्वारा नयागांव में पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया। श्री अहीर का सुवाखेड़ा, अठाना, डीकेन, आलोरी, रतनगढ़, मोरवन और जावद में एनएसयुआई व युवा कांग्रेस द्वारा भव्य रूप से स्वागत कर जन्मदिन का कैक काटकर बधाई दी तथा पांच किलो की माला पहनाई, सभी ने श्री अहीर की लम्बी आयु की साथ ही जल्द विधायक बनने की प्रार्थना की।
श्री अहीर के जन्मदिन की खबर सोशल मिडिया पर समर्थको द्वारा सोमवार का ही प्रसारित कर दी गई थी। अहीर को सोशल मिडिया और फोन पर शुभकामना देने वालो का तांता लगा गया। श्री अहीर ने बताया की वैसे उन्होने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया, समर्थको द्वारा उनके जन्मदिन की खबर कैसे लगी पता नहीं, पर जनता द्वारा इस लाड़ प्यार को देख कर श्री अहीर अभिभूत हो गए। राजकुमार अहीर ने सभी को इस लाड़ प्यार और सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।
श्री अहीर ने सुखानंद महादेव में अभिखेश किया, देहपुर (पटेल) चारण परिवार द्वारा आयोजित कथा में भाग लिया व आलोरी में चारण परिवार के यहां जन्मोत्सव में पहुंचे एवं जावद में बटेशवर महादेव मंदिर में आरती में भाग लिया।
0 Comments