प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बोरी गोदाम स्थित बालस्वरूप हनुमान मंदिर एवं मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय पाटोत्सव समारोह आयोजन किया गया। जिसमें 2 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान किए गए ।आयोजन के दुसरे दिन जावद क्षेत्र के विधायक ओम प्रकाश सखलेचा , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पूरणमल अहीर एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस युवा लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर ने भी पहुच कर आशीर्वाद प्राप्त कीया।जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामवासी कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तथा धर्म लाभ लिया। शनिवार के दिन शाम को 5:00 बजे भव्य कलश व शोभायात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर से बोरी गोदाम मंदिर तक निकाली गई ।जिसमें सभी महिलाओं ने कलश धारणा कर जय जय श्रीराम से परिशर गुंज उठा ।तथा शाम 7:00 बजे मंदिर पर महा आरती एवं प्रसाद वितरण कल संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तथा रविवार प्रातः अभिषेक व विशेष श्रृंगार श्री बालाजी महाराज का किया गया। तत्पश्चात महा आरती की गई उसके बाद महा भंडार कीया गया । इस अवसर पर उपस्थित अनुपम तिवारी ओम प्रकाश राठौड़ मुकेश चोपड़ा बलराम जाट उत्कर्ष तिवारी नीरज राठौर कार्तिक कथा गजेंद्र सिंह शक्तावत अक्षत सिंह चौहान राघव पारीक पीयूष पांडे अंकित पोरवाल एवं सभी गणमान्य उपस्थित थे
0 Comments