छोटीसादड़ी- शुक्रवार को पंचायत समिति छोटीसादडी के राजीव गांधी सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धिचंद गर्ग की अध्यक्षता में प्रशासनिक योजनाओं के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना,विधायक व सांसद मद के कार्य,नरेगा योजना के अर्न्तगत कार्य पुर्ण कराने तथा अन्य सभी योजनाओ पर चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गंभीरता से लिया गया तथा समस्त ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति होने से नाराजगी प्रकट की गई एवं ग्राम पंचायतो के ग्राम सेवक पदेन सचिवो को प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही वर्ष 2016-17 में सभी आवासो को जल्द से जल्द पुर्ण कराने हेतु आदेशित किया गया।
गर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो को सही ढंग से कर जल्द से जल्द पुर्ण करने के निर्देश दिये तथा वर्ष 2017-18 में जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत जो आवास स्वीकृत हुए उनको भी जल्द से जल्द पुर्ण कराने अवगत कराया तथा लाभार्थियो को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही 28 फरवरी 2018 तक आवास योजना की तीनो किश्त प्रार्थी के आवास को पुर्ण कराने पर खाते मे जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया।
यदि जिस ग्राम पंचायत में इन आदेशों के उपरान्त भी कार्य पुर्ण नही होते हैं तो उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देश दिये।बैठक में उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, अधिशासी अभियंता नरेगा सुखराम माचरा, तहसीलदार गणेशलाल पांचाल, नायब तहसीलदार गोपाल लाल मेघवाल, विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, पंचायत प्रसार अधिकारी, सहायक अभियन्ता (नरेगा) ग्राम पंचायतो के समस्त ग्राम सेवक पदेन सचिव व कनिष्ट लिपिक रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
0 Comments