मुंगावली व कोलारस में कांग्रेस की जीत पर जावद के कांग्रेस जनों में खुशी की लहर मध्यप्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षी को शानदार व ऎतिहासिक तौर विजय होने पर जावद मेे कांग्रेस नेता समन्दर पटेल व समस्त कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया है। कांग्रेसजनों ने कहा है कि उपचुनाव तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है । आने वाले 2018 एवं 2019 में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। मध्य प्रदेश और देश में भाजपा के कुशासन से आमजन त्रस्त हो चुका है महंगाई से जहां आमजन की कमर टूट चुकी हैै । वही बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है । व्यापम घोटाला, बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं का जीना मुश्किल हो रहा है । वही मध्यप्रदेश के किसानों के साथ हो रही अनीति से किसान काफी परेशान नजर हैं । हर तरफ से परेशान हो चुके किसान और हर वर्ग भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुका है । हर वर्ग आने वाले समय में कांग्रेस की ओर निहार रहा है । आने वाला समय कांग्रेस का है । कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। एवं मुंगावली व कोलारस की जनता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को आशीर्वाद प्रदान किया व उनके हाथों को मजबूती प्रदान की।
0 Comments