नीमच । सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल का छठा दिन रहा है 26 फरवरी को जिला नीमच के सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी अपना संपूर्ण कार्य जैसे गेहूं का पंजीयन भावंतर भुगतान योजना वसूली का कार्य खाद बीज वितरण आदि बंद करके अपनी मांगों को मनवाने के लिए पिछले सरकार के खिलाफ 6 दिन से लगातार समस्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर शिवराज सरकार से अपनी नियोजित मांगों को मनवाने की अपील कलेक्टर कार्यालय नीमच के परिसर के बाहर धरना स्थल पर समर्थन के लिए सोमवार को नीमच जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल कार्यक्रम स्थल पर पहूंचे और उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को लेकर अपना समर्थन दिया और उन्होंने कहा है कि प्रदेष सरकार के खिलाफ हम आपकी मांगों को पहुंचाएंगे
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेष के अध्यक्ष को हम आप का ज्ञापन हमारी ओर से प्रदेष सरकार के खिलाफ पहुंचाएंगे उसी तारतम्य मध्यप्रदेश यूवक कांग्रेस के सचिव में तरुण बाहेती,राजेंद्र सिंह राजपूत , नीमच जिला इटंक के महामंत्री भगत वर्मा पत्रकार, गोपाल शर्मा,रमेष धनगर , पूर्व जनपद अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, राधेशयाम धनगर और किसान संघ महेश चैधरी ,मालवा प्रांत संगठन मंत्री राजकुमार अहीर और राम सिंह जाट चैधरी, संस्था अध्यक्ष पुखराज शर्मा, राजमल परमार ,लालू दास बेरागी, चंद्रशेखर पालीवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनासा, ओमप्रकाष रावत सदस्य और इन सभी जनप्रतिनिधियों ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया और उनसे वादा किया कि कर्मचारियों की मांगों को प्रदेष सरकार को बताएंगे हमारे स्तर से मांगे वाजिब है जिसका निराकरण होना चाहिए सभी कर्मचारियों के साथ हैं उसी श्रृंखला में जिला अध्यक्ष महेश चैरसिया ने सभी जनप्रतिनिधियों को आभार माना । अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि जब तक कर्मचारियों मांगे पूरी नहीं होगी वे हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे । मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव तरूण बाहेती भी अधर्नग्न होकर कर्मचारियों के साथ सामिल हुए ।
0 Comments