धरने में पहुंचे ओम दीवान, बोले संघर्ष में न्याय तक आपके साथ बघाना के अविकसित क्षैत्रों के रहवासियों ने किया आरपार को एलान




नीमच। बघाना में धनेरिया रोड पर पाॅंच अविकसित क्षैत्र जो नपा परीसीमन के अनुसार अवैध क्षैत्र की गिनती में आते है वहीे कुछ क्षैत्र तो न तो नपा में शामिल है और ना ही ग्रामीण क्षै़़त्र में शामिल है। वर्तमान में पीडित क्षैत्रों के रहवासियों के द्वारा अपने अपने क्षैत्र को वैध कराने के लिए नपा के विरूद्ध धरना आंदोलन के साथ अब क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। वैध कराने तक आर पार की लडाई का एलान कर चुके रहवासी अब और जोश व उत्साह के साथ धरने पर डटे हुए है। धरने में बडी संख्या में उमड रही रहवासियों की भीड ये हालात बया कर रही है कि आने वाले दिनों में यह धरना और भी उग्र होगा। आगामी निर्णय तक यह धरना जारी रहने की संभावना है। धीरे धीरे अब राजनीतिक दलों के नेता भी इस धरने में शामिल होकर अपना समर्थन देने लगे है।

 इसी कडी में बघाना में धनेरिया रोड़ पर संघर्ष समिति द्वारा वैध करने की मांग को लेकर चल रहे धरने में गुरूवार को पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला कांग्रेस महामंत्री ओम दीवान व जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष चान्दना पहुंचे और धरने को समर्थन दिया। इस अवसर पर ओम दीवान ने कहा कि आपकी मेहनत जाया नही जायेगी। आपको इसका फल जरूर मिलेगा। जहां महिलाये आंदोलन पर उतर जाती है वहां समस्या का निदान जरूर होता है। यहां एकत्रित महिलाओं की बडी संख्या आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा जनहितेषी कार्य किये है। भाजपा की नगरपालिका और उसके नुमाइंदे धरने में सम्मिलित लोगो के साथ दोगला रवैया अपना रहे है। वोट लेने के समय ये जनता याद आती है उसके बाद इन्हें परेशानियों भुगतने के लिये छोड दिया जाता है। श्री दीवान ने रहवासियो को कहा कि आपके साथ कांगंेस पार्टी व हम सभीं कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है जब भी आवाज दोगे चला आउंगा। आपके क्षैत्र को वैध की श्रेणी में लाने के लिये हम भी आपके संघर्ष में आपके साथ  है। जब से भाजपा का शासन आया है शहरवासी परेशानियो के मकड़ जाल में फंस चुके है। अविकसित क्षैत्रों के रहवासी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो रहे है। पूरा शहर इस समय धूल की चपेट में है शहरवासी धूल से एलर्जी की बीमारी के शिकार हो रहे है। चहुंऔर शहरवासी समस्याओं से त्रस्त है। 

Post a Comment

0 Comments