राजसमंद जिले के भीम में विकास अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष शाखा ने राजसमंद जिले के भीम में विकास अधिकारी को सोमवार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह राशि नरेगा में कराए गए कार्य की बदौलत मांगी गई थी। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लसाडि़या के पंचायत सचिव अंकित सेन ने शिकायत दी

शिकायत में आरोप लगाया कि भीम का विकास अधिकारी प्रकाश शिरशाट ने नरेगा के बिल पास करवाने एवं विकास कार्य स्वीकृत करने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। एसीबी ने 15 फरवरी को शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान तीन हजार रुपए ले लिए। शेष राशि बाद में देना तय हुआ। निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर, हैड कांस्टेबल गोपाल जोशी, नेमीचंद पहाडि़या, प्रहलाद पारीक, विनोद कुमार, प्रेमचंद, रामपाल तेली, धनधानसिंह, नारायणसिंह व अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम दोपहर में भीम पहुंची।

परिवादी को रिश्वत सात हजार रुपए लेकर विकास अधिकारी के दफ्तर गया। वहां विकास अधिकारी ने रिश्वत की राशि लेने के बाद जेब में रख ली। इशारा मिलते ही टीम ने उसे पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0 Comments