नीमच मार्ग स्थित नाराणी गांव के स्कूल के सामने बने हनुमान मंदिर की दीवार के पत्थर उखाड़ कर व पुजारी के साथ गाली गलौच कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिये।
थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू ने बताया कि बुधवार रात नीमच रोड स्थित नाराणी गांव के स्कूल के पास हनुमान मंदिर में बुधवार शाम नाराणी निवासी सलामत 17 पुत्र निजामुद्दीन व इनायत 20 पुत्र मुरादअली ने मंदिर की दीवार तोड़ दी थी और मंदिर परिसर में लगे पौधे उखाड़ पुजारी मोहनलाल सेन के साथ गाली-गलौज की थी। उसके बाद देर रात माहौल गर्मा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे थे और ग्रामीणों से समझाइश कर इनायत को हिरासत में लेकर तथा सलामत को डिटेन कर मामले को शांत कराया था। इसके बाद भी घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण रात को पुलिस थाना पहुंचे गए थे और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध 295, क/2 धारा में मामला पंजीबद्ध कर लिया था। गुरुवार को पुलिस ने इनायत को न्यायालय में पेश किया।जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
0 Comments