नीरज कैथवास एवं मुकेश नायक को जिला कार्यकारणी में सदस्य नियुक्त किया गया है।

नीमच- नमो ग्रुप के जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष राजेश रांका एवं प्रदेश महासचिव महिपालसिंह वाघेला की सहमती से सक्रीय सदस्य नीरज कैथवास एवं मुकेश नायक को जिला कार्यकारणी में सदस्य नियुक्त किया गया है।

नमो ग्रुप के जिला महामंत्री ओम बंसल व हजारीलाल धनगर ने बताया की संगठन आगामी विधानसभा की द्रष्टि से जिले भर में गठन कर रहा है। जिससे आगामी चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान हो।नमो ग्रुप के जिला मंत्री गणपतसिंह राजपूत ने बताया की संगठन में लगातार सामजिक एवं राजनेतिक स्तर पर मजबूती से कार्य किया जा रहा है। जिससे संगठन का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments