जावद थाना क्षेत्र सुवाखेडा मे आज शनिवार को महिलाओ का सम्मान जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न



नारायण सोमानी की विशेष रिपोर्ट
=======================
जावद :: पुरे मध्यप्रदेश के साथ साथ ग्रामिण क्षेत्र सुवाखेडा स्थित शासकीय हाईस्कूल मे स्कूल परिसर मे आज दिनांक 3  फरवरी 2018 वार शनिवार को दोपहर 1 बजे बालिका दिवस के अंतगर्त   जिला पुलिस प्रशासन एवम जावद पुलिस द्धारा आयोजित कार्यक्रम महिलाओ के सम्मान ,सुरक्षा ओर स्वरक्षा जनसंवाद विषय पर कार्यक्रम बतौर मुख्यअतिथी के रुप मे सम्पन्न हुआ
मुख्यअतिथी के रुप मे जावद  न्यायाधीश संजीव कुमार पालीवाल , जावद एसडीएम गरीमा रावत , जावद बार एसोशियन के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा , ग्राम सुवाखेडा के सरपंच सम्पतबाई राधेश्याम भील , जावद मंडल अध्यक्ष शांतिलाल बग्गड , वरिष्ठ अभिभाषक अजित काठेंड , विजय जोशी , आदी मंचासीन थे
सभी मुख्यअतिथी ने अपने अपने विचार प्रकट किए
महिलाओ व बालिकाओ के छेडछाड  रोकथाम केसे हो उसके बारे मे अवगत कराया डायल 100 व पुलिस का सही समय पर सही उपयोग मे लेना आदी बातो का उल्लेख किया
इस अवसर पर सुवाखेडा स्कुल प्राचार्य मुकेश जैन एवम गणमान्य नागरीकगण , महिला पुरुष व आंगनवाडी की महिलाए व  पत्रकारगण उपस्थित थे
मंच का संचालन जावद थाना प्रभारी संजयसिंह हिंडोलिया ने किया

Post a Comment

0 Comments