जावद। जावद मे आगामी त्यौहार होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 28 मार्च 2017 बुधवार को नगर में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी ताकत का एहसास लोगों को कराया। एडिशनल एसपी जितेन्द्रसिंह पंवार, नीमच सीएसपी, जावद एसडीओपी नरेन्द्रसिंह सोलंकी, टीआई संजयसिंह व तहसीलदार बीएल डाबी के नेतृत्व मे पुलिस जवान जावद नगर के प्रमुख मार्गो मे फ्लेग मार्च निकाला। जावद नगर संवेदनशील होने से प्रशासनिक अधिकारी जावद पर हमेशा नजर बनाये रखते है। फ्लेग बस स्टेण्ड, नीमच दरवाजा, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार, खूर्रा चौक, बोहरा गली, धानमंडी आदि मार्गो से निकला।
0 Comments