जमीन से फसलें, अनाज और सब्जी निकलते हुए तो हमने देखें ही है पर क्या आपने जमीन से हीरे निकलते देखें है? जी हां ये है एक ऐसा ही पार्क जहां की जमीन में से हीरे निकलते हैं और सालों से निकलते आ रहे हैं। अमेरिका के अर्कन्सास स्टेट में एक ऐसा खेत 1906 में पाया गया था जिसमें से 2 कीमती हीरे मिले थे, इस जगह का पता लगाया गया तो ये हीरों की खदान ही निकली। तब से इसे नेशनल पार्क में बदल दिया गया और सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसे पब्लिक के लिए ओपन रखा गया है यानि कोई भी इस साइट पर जाकर खुद जमीन खोदकर हीरे ढूंढ सकता है । साथ ही अगर उसे कोई हीरा मिल जाए तो वो उसे रख भी सकता है। इस पार्क से अब तक लोग 75000 हीरे निकाल चुके हैं और अमीर बन चुके हैं। अभी भी इसमें हीरे मिल रहे हैं । हाल ही में इसमें से एक विजिटर को अब तक का सबसे बड़ा 8.52-carat का हीरा यहां मिला था।
0 Comments