बोरी गोदाम स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर आरती में पहुँचे भाजपा नेता पूरण अहीर एवं भक्तजन


कार्तिक कदम की विशेष रिपोर्ट
=====================
विक्रम नगर (खोर) बोरी गोदाम स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अतिथि की भूमिका में रुचिर जी मेहता, दीपक जी, चौधरी जी, पाण्डे जी, सांसद प्रतिनिधि नारायण जी काबरा, लक्ष्मीनारायण जी सोलंकी के साथ पहुँचे ।
सर्व प्रथम भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना पं.चंद्रशेखर जी द्वारा संपन्न करवाई गई  तत् पश्चात् भगवान भोलेनाथ एवम् बालाजी की आरती की गई
अतिथियो को श्रीफल एवम् स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यकर्म का संचालन अनिल जी परिहार द्वारा किया गया एवम् आभार अनुपम जी तिवारी माना गया ।
साथ में विनोद जी बोहरा, निर्मल जी धाकड़ उत्कर्ष तिवारी कार्तिक कदम नीरज राठौर गजेंद्र सिंह शक्तावत अक्षत सिंह चौहान पीयूष पांडे राघव पारीक उपस्तिथ थे ।।

Post a Comment

0 Comments