श्रीमती सांवलिया महिला ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

हबीब राही की विशेष रिपोर्ट
===================
जावद । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान के अनुमोदन एवम पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, वरिष्ठ नेताओं व जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के मार्गरदर्श में एवम जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर द्वारा श्रीमती इंद्रा लाभचंद सांवलिया (पार्षद वार्ड 1) को जावद महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है । श्रीमती सांवलिया की नियुक्ति पर नगर में हर्ष का माहौल है । उक्त जानकारी हबीब राही द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0 Comments