दीपक चोपड़ा की विशेष रिपोर्ट
=========================
रामनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में युवा भाजपा मिलन समारोह रखा गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जांबाज नेता पूरण अहीर पहुँचे। भाजपा नेता पूरण अहीर नेे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते बताया कि पंडित जी कुशल मार्गदर्शक थे।वे समाज के अंतिम पंक्ति मैं बैठे व्यक्ति को भी फायदा मिले ऐसी उनकी समग्र सोच थी l व 2018 में फिर भाजपा फिर शिवराज जी ,मिशन 2019 में फिर मोदी जी को लेकर युवा से बात चीत हुई।कार्यक्रम के बाद में सब का सामोहिक भोजन हुआ । कार्यक्रम में डूंगरमल जी रावत सरपंच रामनगर,पूर्व सरपंच रामेश्वर जी धाकड़ ,विनोद जी बोहरा,उमेश जी पाटीदार, राहुल जी पाटीदार,नटवर जी बंजारा, विकास जी पाटीदार,रामपाल जी पाटीदार,कमलेश जी पाटिदार, सूरज जी धाकड़, विकास जी कीर, रोहित जी पाटीदार,समरथ जी पाटीदार व भाजपा के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
0 Comments